रमजान के महीने में महबूबा ने की सीजफायर की अपील, आतंकियों से भी कही ये बात
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रमजान के महीने में सीजफायर की अपील की है। उन्होंने कहा कि रमजान करीब आ रहा है। लोग दिन-रात प्रार्थना करते हैं और मस्जिदों में जाते हैं, इसलिए पिछले साल की तरह रमज़ान के दौरान सीजफायर किया जाए ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग कम से कम एक महीने तक राहत में जी पाएं।
[caption id="attachment_291144" align="alignleft" width="300"] रमजान के महीने में महबूबा ने की सीजफायर की अपील, आतंकियों से भी कही ये बात[/caption]
वहीं महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों से भी अपील की है कि रमजान एक इबादत और नमाज का महीना है। उन्हें इस दौरान कोई हमला नहीं करना चाहिए।गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ रखा है। आए दिन घाटी से किसी ना किसी आतंकी के मारे जाने की खबर आती है। यह भी पढ़ें : सपा ने मायावती को अंधेरे में रखा, पीएम बनने के दिखाए ख्वाब : मोदी