Tue, Dec 31, 2024
Whatsapp

मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 22nd 2019 01:45 PM -- Updated: December 22nd 2019 01:47 PM
मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला

मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला

फरीदाबाद (सुधीर शर्मा)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है। मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई महिला की स्टोर संचालक से कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद उसने दुकान में घुसकर मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हाथापाई की और उसे एक थप्पड़ भी रसीद कर डाला। पिटाई की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्टोर संचालक ने अब अपनी शिकायत पुलिस को दी है जिस पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। [caption id="attachment_372004" align="aligncenter" width="700"]Medical store operator thrashed by woman मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला[/caption] मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप है कि महिला 1 दिन पहले भी उसकी दुकान पर कुछ दवाई लेने आई थी जो उनके पास नहीं थी। अगले दिन महिला फिर दुकान पर दवाई लेने पहुंची और इसी दौरान उनसे अभद्रता करने लगी और दुकान के अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट कर डाली। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक उन्हें दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। [caption id="attachment_372005" align="aligncenter" width="700"]Medical store operator thrashed by woman मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला[/caption] यह भी पढ़ें: CAA विवाद के बीच गुजरात में 7 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दी गई भारत की नागरिकता ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK