Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

अलमारी की चाबी बनाने आया मैकेनिक, उड़ा ले गया होरे-सोने के गहने और कैश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 03rd 2022 03:39 PM
अलमारी की चाबी बनाने आया मैकेनिक, उड़ा ले गया होरे-सोने के गहने और कैश

अलमारी की चाबी बनाने आया मैकेनिक, उड़ा ले गया होरे-सोने के गहने और कैश

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा: तीन नंबर इलाके में दिनदहाड़े एक महिला को अलमारी की चाबी बनाने का झांसा देकर अलमारी में रखे हीरे, सोने के जेवरात सहित उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया। महिला के मुताबिक उसने चाबी बनाने वाले शख्स को अलमारी की चाबी बनाने के लिए घर में बुलाया था। आरोपी अलमारी की चाबी बना रहा था तब तक वह उसके पास ही खड़ी थी, लेकिन आरोपी ने उसे रूई और तेल लाने के लिए कहा। वह लगभग 40 सेकेंड बाद वापस लौटी तो आरोपी ने रुई अलमारी के लॉक में फंसा दी और अलमारी बंद कर दी और कहां की अब चाबी इसमें काम करेगी। चाबी बनाने की एवज में आरोपी ने पैसे लेने से भी मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि वो कल आकर पैसे ले लेगा और दूसरी अलमारी की चाबी भी बना देगा। इतना कहकर आरोपी कुछ मिंनटों में ही गायब हो गया। महिला को चोरी की भनक भी नहीं लगी। दो दिन बाद जब महिला को पैसों की जरूरत पड़ी तो अलमारी से पैसे और गहने गायब थे। इसकी घटना की शिकायत उसने तीन नंबर पुलिस चौकी में की है, लेकिन महिला के मुताबिक उसकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस चौकी के इंचार्ज उन्हें बार-बार चौकी के चक्कर कटवा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK