Mon, May 5, 2025
Whatsapp

VIDEO: डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करती है MBA की पढ़ाई कर रही ये लड़की

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 20th 2019 12:09 PM
VIDEO: डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करती है MBA की पढ़ाई कर रही ये लड़की

VIDEO: डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करती है MBA की पढ़ाई कर रही ये लड़की

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना कस्बे की एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये लड़की डांस करते हुए ना केवल ट्रैफिक कंट्रोल कर रही है बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के अनुसरण के लिए भी प्रेरित कर रही है। वायरल वीडियो में वो बिना हेलमेट पहने चालकों से कह रही हैं, ''अगर आप लोग हेलमेट पहनेंगे तो मैं आपको सलाम करूंगी।'' यही नहीं वो हेलमेट पहने चालकों को देखकर हाथ जोड़ रही हैं और सलाम कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक एमबीए की पढ़ाई कर रहीं शुभी जैन 15 दिन की इंटर्नशिप के लिये इंदौर आई हैं। जब वो इंदौर आईं, तो शहर में यातायात व्यवस्था संभाल रहे युवा स्वयंसेवकों से काफी प्रभावित हुई और इस काम से जुड़ गई। शुभी चाहती हैं कि इंदौर यातायात व्यवस्था के मामले में भी देश भर में नम्बर-एक पर आए। यह भी पढ़ें : SPG सुरक्षा हटने के बाद सोनिया गांधी को मिली 10 साल पुरानी ये गाड़ी ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK