हमीरपुर: शहीद बेटे के जाने का गम नहीं सह सकी मां, त्याग दिए प्राण
हमीरपुर। शहीद बेटे के इस दुनिया से जाने का गम एक मां नहीं सह सकी और शहीद बेटे के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही अपने प्राण भी त्याग दिए। घटना जिला मुख्यालय के साथ लगते दुलेड़ा गांव की है। जहां पर सियाचिन में शहीद हुए वरुण कुमार शर्मा की मां ने अपने प्राण त्याग दिए। बेटे की शहादत के बाद से ही मां विमला देवी काफी गमगीन हो गई थी। जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।
[caption id="attachment_375042" align="aligncenter" width="700"] हमीरपुर: शहीद बेटे के जाने का गम नहीं सह सकी मां, त्याग दिए प्राण[/caption]
बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में देश की रक्षा को तैनात जिला का सपूत ठंड में ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण शहीद हो गया था। दस दिन तक अस्पताल में रहने के बाद रविवार को सपूत ने कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में दम तोड़ दिया था। मंगलवार को दुलेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद मां भी चल बसी।
यह भी पढ़ें : -50°C तापमान वाले सियाचिन में हिमाचल का जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
---PTC News----