सीएम मनोहर लाल बोले- किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनैतिक
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को पूरी तरह से राजनैतिक और सुनियोजित करार दिया है। गुरुग्राम में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि यह पंजाब के किसानों द्वारा खड़ा किया गया है। हरियाणा के किसानों ने इस आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। [caption id="attachment_453258" align="aligncenter" width="700"] सीएम मनोहर लाल बोले- किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनैतिक[/caption] वहीं मुख्यमंत्री ने किसानों द्वारा नाकेबंदी को तोड़ते वक्त हरियाणा पुलिस के संयम और धैर्य की सराहना की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने पंजाब के किसानों से बातचीत की अपील की है। किसानों के प्रतिनिधियों से 3 दिसंबर को बातचीत तय हुई है। अगर तारीख आगे पीछे करनी होगी तो उसके बारे में केंद्र विचार करेगा। यह भी पढ़ें- कोरोना ने खोले रोजगार के द्वार, इतने पदों पर हो रही भर्ती
यह भी पढ़ें- पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान [caption id="attachment_453257" align="aligncenter" width="700"] सीएम मनोहर लाल बोले- किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनैतिक[/caption] सीएम खट्टर ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा, मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री से 6 या 7 बार बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन किसी ने मेरी पंजाब के सीएम से बात करवाना उचित नहीं समझा। 6 साल के मेरे कार्यकाल में यह पहली बार जब एक सीएम दूसरे सीएम से बातचीत तक नहीं करना चाहता।" [caption id="attachment_453256" align="aligncenter" width="647"] सीएम मनोहर लाल बोले- किसान आंदोलन पूरी तरह से राजनैतिक[/caption] मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस आंदोलन कांग्रेस के नेता लीड कर रह हैं। वहीं खालिस्तानी मूवमेंट पर सीएम खट्टर ने कहा कि हमे ऐसे इनपुट मिल रहे हैं। हमारी नज़र ऐसे तमाम असमाजिक तत्वों पर है।