Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 27th 2020 05:27 PM
सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें

सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें

हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का उपलब्धियों भरा एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश को अनेक मनोहर-सौगातें दी। हिसार में ‘एकीकृत विमानन केंद्र’ के द्वितीय चरण के अंतर्गत हवाई-पट्टी निर्माण कार्य के भूमि -पूजन समारोह तथा हरियाणा सरकार के द्वितीय- कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रदेश स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में प्रदेश के 21 जिलों के लिए एक-साथ 1848.09 करोड़ रूपए की कुल 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। [caption id="attachment_444013" align="aligncenter" width="700"]Haryana Govt One Year सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें[/caption] इनमें जहां 888.89 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हुई 140 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया वहीं 959.20 करोड़ रूपए से बनने वाली 166 परियोजनाओं का शिलान्यास कर हरियाणा के विकास-पथ को सुगम व तेज करने का मार्ग-प्रशस्त किया। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444014" align="aligncenter" width="700"]Haryana Govt One Year सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें[/caption] educareमुख्यमंत्री ने अंबाला जिला के लिए 72.4 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा,भिवानी जिला के लिए 119.68 करोड़ रूपए की कुल 19 परियोजनाओं का, चरखी दादरी जिला के लिए 91.52 करोड़ रूपए की कुल 13 परियोजनाओं का, फरीदाबाद जिला के लिए 75.27 करोड़ रूपए की कुल 15 परियोजनाओं का, फतेहाबाद जिला के लिए 99.16 करोड़ रूपए की कुल 32 परियोजनाओं का, गुरूग्राम जिला के लिए 18.76 करोड़ रूपए की कुल 3 परियोजनाओं का शिलान्यास, हिसार जिला के लिए 37.5 करोड़ रूपए की कुल 7 परियोजनाओं का,झज्जर जिला के लिए 88.64 करोड़ रूपए की कुल 17 परियोजनाओं का, जींद जिला के लिए 316.48 करोड़ रूपए की कुल 36 परियोजनाओं का, कैथल जिला के लिए 169.15 करोड़ रूपए की कुल 23 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम [caption id="attachment_444015" align="aligncenter" width="700"]Haryana Govt One Year सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें[/caption] वहीं करनाल जिला के लिए 42.14 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का, कुरूक्षेत्र जिला के लिए 108.71 करोड़ रूपए की कुल 6 परियोजनाओं का, महेंद्रगढ़ जिला के लिए 4.07 करोड़ रूपए की एक परियोजना का उद्घाटन, नूंह जिला के लिए 59.31 करोड़ रूपए की कुल 18 परियोजनाओं का, पलवल जिला के लिए 17.38 करोड़ रूपए की कुल 3 परियोजनाओं का, पंचकूला जिला के लिए 120.53 करोड़ रूपए की कुल 15 परियोजनाओं का, पानीपत जिला के लिए 76.63 करोड़ रूपए की कुल 20 परियोजनाओं का, रेवाड़ी जिला के लिए 69.85 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का, रोहतक जिला के लिए 129.13 करोड़ रूपए की कुल 23 परियोजनाओं का,सिरसा जिला के लिए 53.17 करोड़ रूपए की कुल 12 परियोजनाओं का तथा यमुनानगर जिला के लिए 78.61 करोड़ रूपए की कुल 13 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK