दिल्ली सरकार ने पेश किया बजट, 20 साल में 5 लाख नौकरियां देने के साथ किए खास वादे
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में दिल्ली (Delhi budget 2022-23) में AAP सरकार का फोकस नौकरियां, स्वास्थ्य, नाइट लाइफ, मार्केट, ग्रीन एनर्जी, रिटेल सेक्टर पर है। 75,800 करोड़ के इस बजट में दिल्ली सरकार ने अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां लोगों को देने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार नौकरियों में ग्रीन जॉब्स पर जोर दे रही हैं।
'ये रोजगार बजट है'
उन्होंने कहा कि ' मैं इस सदन में इस बार मैं रोजगार बजट पेश करने जा रहा हूं। पिछले 7 सालों के सफल बजट के फलस्वरूप दिल्ली में 1 लाख 78 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया, 51,307 पक्की सरकारी नौकरी दी गई, जोकि DSSSB की परिक्षा से दी गई, पिछले 9 सालों में ना के बराबर नौकरी दी गई, हमें बताया गया कि इन पदों को भरने में 38 साल लगेंगे, लेकिन हमने 7 साल में कर दिया। ये आंकड़ा तो सिर्फ सरकारी नौकरियों का ही है।'
गिनाए सरकार के विकास कार्य
वित्त मंत्र मनीष सिसोदिया ने अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आज 7 बजट के बदौलत स्कूल, अस्पताल अच्छे हुए है। सड़को और मेट्रो लाइन का विस्तार हुआ है। महिला सुरक्षा को बढ़ावा मिला है और युवाओं को वाईफाई मिला है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था कोविड-19 के मार से धीरे-धीरे उबर रही है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली के बजट में नगर निकायों को 6,154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। आगामी पांच साल में दिल्ली में कामकाजी आबादी 33 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आने से पहले दिल्ली का बजट 30,940 करोड़ रुपये था और मैंने जून 2015 में 41,149 करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया था। उन्होंने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही कि 2022-2023 के लिए मैं 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहा हूं।
सभी नागरिकों को ई-हेल्थ कार्ड
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दो बड़े कदम उठाने है जा रही है। दिल्ली के सभी नागरिकों को ई हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इससे समय पर और बेहतर इलाज कराने में आसानी होगी। इसके लिये 160 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा एक निशुल्क हेल्थ हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी। जिनके पास हेल्थ कार्ड होगा वो इस हेल्पलाइन पर फोन करके पूछ सकता है कि किस बीमारी का कहां इलाज करवाना है।
हेल्थ कार्ड के आधार पर अस्पताल में अपॉइंटमेंट भी दिया जाएगा। 2022-23 में स्वास्थ्य के लिए 9669 करोड़ का बजट अनुमान रखा गया है। दिल्ली में आम आदमी योगशाला शुरू की गई है। कोरोना के दौरान 450 योग शिक्षकों ने 15 हजार से ज्यादा लोगों को योग सिखाया। इसके लिए 15 करोड़ का प्रावधान है।