उत्तराखंड: हरीश रावत के कार्यक्रम में मंच पर चाकू लेकर चढ़ गया शख्स, लोगों को जान से मारने की देने लगा धमकी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनैतिक पार्टियों के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। कर रही हैं। कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत ने मोर्चा संभाला हुआ है। पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी रैलियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिन पहले हल्द्वानी में कांग्रेस की रैली के दौरान एक सांड जनसभा स्थल में घुस गया था। हरीश रावत की बजाय सारी लाइमलाइट सांड लूट ले गया।
शुक्रवार को काशीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। उधमसिंहनगर के काशीपुर में कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। हरीश रावत इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हुए थे। इस बीच कार्यक्रम खत्म होते ही एक शख्स मंच पर चाकू लेकर पहुंच गया। जैसे ही शख्स मंच पर पहुंचा, तभी यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने माइक बंद कर दिया। इससे बौखलाए युवक ने अचानक बड़ा चाकू निकाल लिया और वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसकी वजह से मंच पर अफरातफरी मच गई और सभी मौजूद लोग घबरा गए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब वह चाकू लेकर मंच पर चढ़ा उस समय बड़े नेता मंच पर नहीं थे। वह व्यक्ति लोगों से जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कह रहा था। नारे नहीं लगाने पर उसने मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की मानसिक हालत सही नहीं है। इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की भारी चूक है। अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई नुकसान होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता।