Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

VIDEO : गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार युवक को गोली मारकर लूटा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 26th 2019 03:21 PM -- Updated: August 26th 2019 03:25 PM
VIDEO : गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार युवक को गोली मारकर लूटा

VIDEO : गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार युवक को गोली मारकर लूटा

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) शहर के पॉश इलाके ओल्ड डीएलएफ में 27 वर्षीय युवक से गोली मारकर कैश लुटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घात लगाए बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक गोली मारी और उसके पास मौजूद कैश बैग लूटकर मौके से फरार हो गए। दरअसल 27 वर्षीय दीपक ढींगरा नाम का युवक गुरुग्राम में मोबाइल की दुकानों से कैश कलेक्शन का काम करता है और शायद यही बात बादमशों को भी पहले से मालूम थी। जिसके बाद तीन बाइक सवार युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से दीपक का न केवल बैग छिना बल्कि उसे दो गोली मार मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। [caption id="attachment_332871" align="aligncenter" width="700"]Loot 2 गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार युवक को गोली मारकर लूटा[/caption] वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को सिटी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल की माने तो मौके से तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्ज़े में ले वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। यह भी पढ़ेंचंडीगढ़ की झील में डूब रही महिला के लिए फरिश्ता बने हिमाचल के दो युवक

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK