उधार ना चुकाना पड़ सकता है भारी, 500 की उधारी न चुकाने पर हत्या
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) 500 की उधारी न चुकाने की कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है यह ऑटो चलाकर गुज़र बसर करने वाले अमृत उर्फ टाइगर ने सोचा भी नहीं था। घटना गुरुग्राम की है जहां उधार ना चुकाने पर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई।
दरअसल कल सुबह सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के गंदे नाले से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया था। शव की पहचान गड़ी गांव में रहने वाले अमृत के तौर पर हुई थी। पुलिसिया पूछताछ में सामने आया है कि अमृत के ही ऑटो चलाने वाले 4 दोस्त उसे 16 मार्च की देर शाम को अपने साथ लेकर गए थे लेकिन उसके बाद अमृत वापस नहीं लौटा।
[caption id="attachment_270913" align="aligncenter" width="700"] मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है[/caption]
पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चारों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
[caption id="attachment_270915" align="aligncenter" width="700"]
पुलिस अब आरोपी युवकों से पूछताछ में जुटी है[/caption]
चारों युवकों ने पहले अमृत को बेरहमी से पीटा और उसके बाद गला दबाकर अमृत की हत्या कर दी। युवकों ने शव को खुर्दबुर्द करने और ठिकाने लगाने की नीयत से शव को नवादा के पास के गंदे नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Video)