Sun, Mar 16, 2025
Whatsapp

इंदौर में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी बस, हादसे में 13 लोगों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 18th 2022 04:10 PM -- Updated: July 18th 2022 04:20 PM
इंदौर में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी बस, हादसे में 13 लोगों की मौत

इंदौर में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी बस, हादसे में 13 लोगों की मौत

इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र की बस खलघाट पुल पर रेलिंग को तोड़ते हुए 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। बारिश के बीच उफनती नदी से बस को निकाल लिया गया है।   महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में वो हैं। यही नहीं महाराष्ट्र से एक प्रतिनिधि को मौके पर भेजा गया है।

dhar4

मध्य प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।

dhar5

जानकारी के मुताबिक बस खलघाट में 10 मिनट के लिए रुकी थी। आगे जाने पर गलत साइड से आ रही गाड़ी को बचाते हुए बस रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। बारिश की वजह से बचाव कार्य में कठिनाईयां आई।

dhar3

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा है, ''मैंने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।''


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK