मध्यप्रदेश सियासी संकट: आज भाजपा में शामिल होंगे सिंधिया! कमलनाथ बोले- पार्टी एकजुट
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा किया है कि उनके पास बहुमत है और चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि कांग्रेस के 22 विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। इन विधायकों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट में रखा गया है। वहीं बीजेपी विधायक गुरुग्राम के मानेसर के एक होटल में ठहराए गए हैं।
[caption id="attachment_394567" align="aligncenter" width="700"]
मध्यप्रदेश सियासी संकट: आज भाजपा में शामिल होंगे सिंधिया! कमलनाथ बोले- पार्टी एकजुट[/caption]
सीएम कमलनाथ के बहुमत के दावे के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं! ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं।
[caption id="attachment_394568" align="aligncenter" width="700"]
मध्यप्रदेश सियासी संकट: आज भाजपा में शामिल होंगे सिंधिया! कमलनाथ बोले- पार्टी एकजुट[/caption]
गौर हो कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 228 सदस्य हैं। कांग्रेस के पास मामूली बहुमत है। अगर 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं तो विधानसभा में सदस्यों की प्रभावी संख्या महज 206 रह जाएगी। उस स्थिति में बहुमत के लिये जादुई आंकड़ा सिर्फ 104 का रह जाएगा। ऐसे में कांग्रेस के पास सिर्फ 92 विधायक रह जाएंगे, जबकि भाजपा के 107 विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा
---PTC NEWS---