Thu, Jan 23, 2025
Whatsapp

कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 04th 2021 05:00 PM
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम

कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने वाले की लॉटरी लग सकती है। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कही है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को हम लोग लॉटरी भी निकालने जा रहे हैं। 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने अपनी दोनों डोज ले ली है, हमने उनको वैक्सीनेशन का कार्ड दिया था। उसका काउंटर फाईल हमने रख लिया था, उसमें सीरियल नंबर था। हम उसकी लॉटरी निकालने जा रहे हैं। [caption id="attachment_486427" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccine Lottery कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम[/caption] उन्होंने बताया कि जिन जिलों में ऐसे 25 हजार तक लोग होंगे जिनकी दोनो डोज हो गई वहां हम लॉटरी निकालकर 4 उपहार देंगे। जिन जिलों में 25-50 हजार तक है उनमें हम 6 उपहार देंगे और उससे ज्यादा वाले में 8 उपहार देंगे। यह भी पढ़ें- मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए उचित व्यवस्था करे सरकार- हुड्डा यह भी पढ़ें- हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन [caption id="attachment_486428" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccine Lottery कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम[/caption] अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,54,13,966 सैंपल की जांच की गई है। कल 78, 959 सैंपल RT-PCR जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का काम भी जोरों पर चल रहा है। [caption id="attachment_486431" align="aligncenter" width="700"] कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम[/caption] बता दें कि कल उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 19,7,38 है। संक्रमण से अब तक 8,881 लोगों की मृत्यु हुई।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK