100 से ज्यादा 'चिराग' बुझने के बाद अस्पताल पहुंचे CM नीतीश, विरोध में हुई नारेबाजी
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा करीब 108 पहुंच चुका है। इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां नीतीश को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। नीतीश जब अस्पताल में पहुंचे तो उनका जमकर विरोध किया गया। अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने के विरोध में नारेबाजी की।
[caption id="attachment_308144" align="aligncenter" width="700"] 100 से ज्यादा 'चिराग' बुझने के बाद अस्पताल पहुंचे नीतीश, विरोध में हुई नारेबाजी[/caption]
मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एमएस एसके शाही ने बताया कि सीएम ने मरीजों और उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की है। वह वर्तमान में दिए जा रहे चिकित्सा उपचार से संतुष्ट थे और उन्होंने हमें रोजाना दोपहर 3 बजे बुलेटिन जारी करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल में उपचार की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से दुखी थे।
यह भी पढ़ें : लाल फीताशाही पर योगी का प्रहार, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकी तो कार्रवाई