मतदान से पहले हरियाणा में 23 करोड़ से ज्यादा की शराब, ड्रग्स और अन्य सामग्री जब्त
चंडीगढ़। चुनाव घोषित होने से अभी तक हरियाणा में करीब 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब, ड्रग्स और अन्य सामग्री जब्त की गई है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें 6 करोड़ रुपए की शराब, 6 करोड़ रुपए कैश और 9 करोड़ की ड्रग्स शामिल है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का पैसा एवं सोना इत्यादि मूल्यवान सामान जब्त किया जाता है और वह उसे गलत मानता है तो वह उसकी अपील कर सकता है। इसके लिए सभी जिलों में जिला परिषद के सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जहां व्यक्ति अपने सभी दस्तावेजों को चैक करवा कर सामान वापस ले सकता है।
[caption id="attachment_292851" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन[/caption]
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बुबताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास धन-बल का दुरुपयोग होते हुए दिखाई दे तो टोल फ्री नंबर 1800 180 4815 पर कभी भी शिकायत कर सकता है। इसी तरह अगर शराब आदि के उपयोग से मतदाता को प्रभावित करने की किसी घटना की जानकारी देनी हो तो उसके लिए 1950 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है या फिर सी-विजल पर उस शिकायत से संबंधित फोटो, वीडियो या शिकायत लोड किया जा सकता है, जिस पर चुनाव आयोग की टीम त्वरित कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : फतेहाबाद में गरजे मोदी, कांग्रेस पर किए कई प्रहार, सर छोटूराम के अपमान पर दुष्यंत को घेरा