Mon, Mar 24, 2025
Whatsapp

आपके हाथों की ये लकीरें बताती हैं कि कैसे मिल सकता है धन लाभ और विदेश जाने का मौका

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 29th 2022 03:17 PM
आपके हाथों की ये लकीरें बताती हैं कि कैसे मिल सकता है धन लाभ और विदेश जाने का मौका

आपके हाथों की ये लकीरें बताती हैं कि कैसे मिल सकता है धन लाभ और विदेश जाने का मौका

अक्सर लोग अपने व्यवसाय और विदेश यात्रा को लेकर काफी उत्साहित रहते है। ये दोनों ही चीज़ें जिंदगी में एक बड़ी और अहम भूमिका निभाती हैं। कुछ लोगों के लिए विदेश जाना एक बड़ा सपना होता है और कुछ को यात्राएं करना और नए लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद भी होता है। इन सभी चीज़ों की इच्छा के साथ हर कोई अपने हाथ की रेखाओं में सबसे पहले इनके जवाब भी ढूंढता है।

हस्तरेखा शास्त्र में छिपे हैं आपके सभी सवालों के जवाब। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की लकीरों और विभिन्न चिन्हों से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। आपके हाथ में कई ऐसी रेखाएं और चिह्न मौजूद हैं जो बताते हैं कि आपको धनवान बनने और विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे या नहीं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर जातक के हाथ में केतु और चंद्र पर्वत बनता है तो जिंदगी में कई बेहद ख़ास पल आने वाले हैं। इसे हस्तशास्त्र में मछली का चिह्न कहते हैं। कैसे मिलेगा मछली के चिह्न का लाभ - ऐसे चिह्न वाले जातक काफी शांत स्वाभाव, गुणी और क्रिएटिव माने जाते हैं। - जातक अपने घर से दूर रहते हैं और ज़्यादातर विदेश यात्रा करने के अवसर भी मिलते हैं। - हथेली की रेखाओं और चिह्नों के अलावा जातक की हथेली पर मौजूद तिल से भी विदेश यात्रा के बारे में पता लगा सकते हैं। कौन से व्यवसाय में करना चाहिए निवेश जातक सिर्फ कर्म करते है और फल की इच्छा कम करते हैं। इस वजह से सोसाइटी में इस तरह के लोगों को काफी पसंद भी किया जाता है। वह रिस्क लेने में भी कभी नहीं कतराते हैं। इस वजह से वह सबसे ज़्यादा शेयर मार्केट, इंश्योरेंस आदि में सबसे ज़्यादा इंवेस्ट करते हैं। धन और जोखिम ज़िंदगी से जुड़ा होता है जातक सबसे ज़्यादा रिस्क लेना पसंद करते हैं, जिससे उनको धन में वृद्धि भी मिलती है। लेकिन यह धन कुछ ही समय तक उनके साथ रहता है। कुछ न कुछ वजह से जातक के हाथों से धन जाने की संभावनाएं भी ज़्यादा होती है। इस वजह से धन को कुछ इस तरह इंवेस्ट कर सकते कि आगे जाकर उनको लाभ हो सके। कैसे रहेगी हेल्थ अगर हम इस तरह के व्यक्तियों कि बात करें तो इनकी हेल्थ और स्टैमिना काफी अच्छा होता है और वह अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान भी देते हैं। लेकिन 55 की उम्र के बाद उन्हें कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स से गुजरना पढ़ सकता है। अगर वह पहले से अपने आपको संभालकर चलें तो इस तरह की कठिनाइयों से खुद को दूर रख सकते हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK