Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 23rd 2019 10:38 AM
दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत

दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत

सोनीपत। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को धमकी मिलने के बाद लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी को भी फोन पर कथित धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन कर सैनी से कहा कि गोहाना छोड़ दो, नहीं तो गोलियों से भून दिया जाएगा। इस धमकी के बाद राजकुमार सैनी ने डीजीपी और एसपी सोनीपत को शिकायत दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। [caption id="attachment_352604" align="aligncenter" width="700"]Threat दुष्यंत के बाद सैनी को मिली धमकी, डीजीपी और एसपी से शिकायत[/caption] राजकुमार सैनी के मुताबिक कॉल करने वाले का लहजा इतना क्रूर था कि जैसे वह हथियार लेकर खड़ा है और उन्हें गोलियों से भून ही देगा। उनके अनुसार फोन करने वाले ने बहुत बदतमीजी के साथ बात की। बहरहाल उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है। यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। पुलिस अब कॉल डिटेल के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। यह भी पढ़ें : 5 विधानसभा क्षेत्रों के 5 बूथों पर हो रहा पुनर्मतदान ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK