जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हत्या मामले में तीन को उम्रकैद
हिसार। (संदीप सैणी) जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव में मिट्ठू गुर्जर की हत्या करने वाले तीन युवकों को हिसार कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह सजा अंतिम सांस तक होगी। इसके अलावा कोर्ट ने इन पर जुर्माना भी लगाया है।
कोर्ट ने सिसाय गांव के दलजीत, सोनीपत के पवन और दादरी के सुरेंद्र को सजा सुनाई है। वकील ने बताया कि फरवरी 2016 को जाट आरक्षण के दौरान भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था। उपद्रव के दौरान लालपुरा के मिंटू गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव 23 फरवरी 2016 को सुबह खेतों में पड़ा हुआ मिला था। यह भी पढ़ें : घोड़ों को बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम से रेप, कोर्ट ने सुनाई यह सजा