लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, कोविड निमोनिया के चलते अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती
Lata Mangeshkar corona postive: सुरों की मलिका के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं। लता मंगेशकर शनिवार रात से ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं। कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने उनके अस्पताल में एडमिट होने की बात की पुष्टि की है। लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सेलेब्स समेत फैंस सभी स्वरकोकिला लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।