Tue, Apr 15, 2025
Whatsapp

लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, कोविड निमोनिया के चलते अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 11th 2022 12:44 PM -- Updated: January 11th 2022 02:47 PM
लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, कोविड निमोनिया के चलते अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती

लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, कोविड निमोनिया के चलते अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती

Lata Mangeshkar corona postive: सुरों की मलिका के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है। Lata Mangeshkar tests positive for Covid-19; admitted to ICU बताया जा रहा है कि कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं। लता मंगेशकर शनिवार रात से ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं। कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है।  

  लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने उनके अस्पताल में एडमिट होने की बात की पुष्टि की है। लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सेलेब्स समेत फैंस सभी स्वरकोकिला लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। Lata Mangeshkar tests positive for Covid-19; admitted to ICU बता दें कि कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र और मुंबई में सबसे ज्यादा कहर मचा रखा है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 33,470 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई। इसमें से 13,648 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे। Lata Mangeshkar tests positive for Covid-19; admitted to ICU

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK