गुरुग्राम में तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला, चालक कार छोड़ फरार
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी गुरुग्राम में तेज रफ्तार ने दो भाइयों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर वाटिका चौक के पास रविवार रात करीब दस बजे एक तेज़ रफ़्तार लैंड रोवर कार ने सड़क पर गोल गप्पे का ठेला लेकर जा रहे दो नाबालिग भाइयों को इतनी ज़ोरदार टक्कर मार दी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई वाटिका चौक के पास ही सड़क किनारे गोल गप्पे का ठेला लगाते थे और रात करीब 10 बजे अपने घर जा रहे थे, तभी सेक्टर 56 की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही लैंड रोवर कार ने ठेले के साथ-साथ दोनों भाइयों को टक्कर मार दी।
[caption id="attachment_335201" align="aligncenter" width="700"] गुरुग्राम में तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला, चालक कार छोड़ फरार[/caption]
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठेले को टक्कर मारते ही कार के दोनों साइड के एयर बैग खुल गए। बड़ी बात ये है कि हादसा होते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। मरने वाले दोनों नाबालिग भाइयों की उम्र 14 से 16 साल थी, कार नई है इसीलिए कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
[caption id="attachment_335203" align="aligncenter" width="700"]
गुरुग्राम में तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला, चालक कार छोड़ फरार[/caption]
यह भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग पर लगे सुपरवाइजर को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर 65 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।