Mon, Nov 25, 2024
Whatsapp

पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 20th 2020 10:50 AM
पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर सिरसा के तीन लोगों से लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। तीनों लोग ओढां थाना के अंतर्गत जलालआना और जंडवाला जटान के निवासी है। आरोप है कि तीनों लोगों से पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर नेजाडेला कलां निवासी सतपाल सिंह ने 15 लाख रुपये की मांग की गई थी लेकिन अभी तक तीनों ने 7. 50 लाख रुपये ही सतपाल सिंह को दिए थे। जब सतपाल सिंह से तीनों ने नौकरी की बात की तो सतपाल ने उनको संतोष जनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित लोगों ने बार-बार सतपाल सिंह को उनके पैसे वापस देने की मांग की लेकिन सतपाल ने उनको न तो पैसे दिए और न ही उनके बच्चों को नौकरी दी। पीड़ित लोगों ने सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। [caption id="attachment_390105" align="aligncenter" width="700"]Lakhs cheated in the name of getting job in Haryana police पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी[/caption] पीड़ित हरजिंद्र सिंह व अन्य पीड़ित ने बताया कि नेजाडेला कलां निवासी सतपाल सिंह ने उनके बच्चों को पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें से सतपाल सिंह को तीनों लोगों द्वारा 7.50 लाख रुपये दे दिए। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 7.50 लाख रुपये देने के बाद उन्होंने अपने बच्चों को जल्द पुलिस की नौकरी देने के लिए जब सतपाल सिंह से दोबारा बात की तो सतपाल नौकरी दिलवाने की बात को टाल मटोल करने लगा। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि न तो सतपाल ने उनके बच्चों को अभी तक पुलिस की नौकरी दिलवाई और न ही उनके पैसे वापस दिए। हरजिंद्र सिंह ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। [caption id="attachment_390104" align="aligncenter" width="700"]Lakhs cheated in the name of getting job in Haryana police पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी[/caption] वहीं सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों ने लाखों रुपये की ठगी की शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि सतपाल सिंह ने पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 7.50 लाख रुपये ऐंठे है। उन्होंने कहा कि इस मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ेंथाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK