हिमचाल: विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगने पर सिसोदिया ने सरकार को घेरा, कुमार विश्वास बोले मेरी चेतावनी याद रखें
आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के मुख्यद्वार पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए गए। कुछ ही महीनों बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस घटना के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। हिमाचल में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया। विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी बीजेपी बस एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी विधानसभा पर झंडे लगाकर चले गए।
सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि जो सरकार विधानसभा नही बचा पाई, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू से जुड़ा का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए. जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी। — Manish Sisodia (@msisodia) May 8, 2022