Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 25th 2021 02:09 PM -- Updated: February 25th 2021 02:24 PM
कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात

कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात

गुरुग्राम। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बयान सामने आया है। कृष्ण पाल गुर्जर की माने तो सरकार कायदे कानून के तहत काम करती है और जिसने भी इसका उल्लंघन किया उसे अंजाम तो भोगना ही पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री की माने तो इसमें बदले की भावना का सवाल ही पैदा नहीं होता। विभाग अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। [caption id="attachment_477666" align="aligncenter" width="700"]Balraj Kundu Raid कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात[/caption] वहीं किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री की माने तो लठ तंत्र के हिसाब से किसी समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि बातचीत के जरिये ही समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से विपक्ष द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। विपक्ष को ना किसानों से मतलब है न उनकी परेशानियों से, उसका केवल हर मुद्दे पर राजनीति करना ही एकमात्र मकसद है। Krishnapal Gurjar कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बातगौरतलब रहे कि इससे पहले कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर भी कभी ईडी तो कभी आईटी की रेड अंजाम दी जा चुकी है लेकिन दोनों ही नेताओं के ठिकानों से क्या कुछ बरामद हुआ पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया तो ऐसे में निर्दलीय विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड सियासत है या विभागीय कार्रवाई यह आने वाले कुछ दिनों में जरूर साफ हो पायेगा। [caption id="attachment_477667" align="aligncenter" width="700"]IT Raid कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात[/caption] वहीं इस मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी है। कोई मीडिया भी इनके खिलाफ बोलता है तो उसके यहां पर भी छापे पड़ जाते हैं। कोई राजनीतिक लोग इनके खिलाफ बोलते हैं तो उनके खिलाफ छापे पड़ जाते हैं। अब जब ममता बनर्जी बोली तो उनके यहां पर भी छापेमारी शुरू कर दी गई।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK