26 फरवरी को कृषि मंत्री का घेराव करेगी किसान कांग्रेस
नई दिल्ली। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि किसान आंदोलन के तीन महीने होने पर किसान कांग्रेस कृषि मंत्री का घेराव करेगी। कृषि मंत्रालय का घेराव कर किसानों के अधिकारों की मांग की जाएगी। थाली बजा कर सोई हुई बहरी सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा कि किसानों को नजरंदाज ना करे।
[caption id="attachment_477781" align="aligncenter" width="700"]
26 फरवरी को कृषि मंत्री का घेराव करेगी किसान कांग्रेस[/caption]
किसान कांग्रेस के नेता ने कहा कि जब से तीन काले किसान कानून की बात हुई है तब से किसान कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, ना जाने कितने धरने रैली किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें- बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम
[caption id="attachment_477782" align="aligncenter" width="970"]
26 फरवरी को कृषि मंत्री का घेराव करेगी किसान कांग्रेस[/caption]
सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि किसान कांग्रेस किसानों के अधिकारों और मांगों की लड़ाई जारी रखेगी। जब तक मोदी सरकार इन तीन काले कानूनों को वापिस नहीं लेती तब तक ना किसान पीछे हटेंगे और ना किसान कांग्रेस पीछे हटेगी।