हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में
सोनीपत। (जयदीप राठी) 26 जनवरी के प्रकरण के बाद किसान आंदोलन में भारी गिरावट आनी शुरू हो चुकी थी लेकिन अब हरियाणा की खाप पंचायतें इस किसान आंदोलन को मजबूत कर रही हैं। एक ऐसा ही फैसला हरियाणा की सबसे बड़ी खाप पंचायत दहिया खाप की महापंचायत में किया गया। [caption id="attachment_470528" align="aligncenter" width="970"] हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में[/caption] यह भी पढ़ें- ICU में भर्ती युवती से गैंगरप दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने आंसुओं से इस आंदोलन को एक बार फिर संजीवनी दे डाली है क्योंकि अब हरियाणा की खाप पंचायतें राकेश टिकैत के आंसुओं को देखकर इस किसान आंदोलन में एक बार फिर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का ऐलान कर चुकी है। [caption id="attachment_470527" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में[/caption] भारतीय किसान यूनियन अंबावता और दहिया खाप के नेता संजय दहिया इस बात का ऐलान कर दिया है कि दहिया खाप किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी और इस आंदोलन को एक बार फिर मजबूती प्रदान करेगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी [caption id="attachment_470529" align="aligncenter" width="696"] हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में[/caption] उन्होंने कहा कि सरकार का षड्यंत्र अब सभी के सामने आ चुका है क्योंकि जिस तरह से लाल किले पर सरकार ने षड्यंत्र करके किसानों को बदनाम किया उसके बाद इस पंचायत में फैसला लिया गया है कि हमारी खाप किसानों के साथ तन मन और धन से खड़ी है और अब हम सभी बॉर्डर पर जाकर किसानों का समर्थन करेंगे।