Wed, Nov 20, 2024
Whatsapp

सूरत अग्निकांड: इस शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल बचाई कई छात्रों की जान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 25th 2019 05:50 PM -- Updated: May 26th 2019 09:32 AM
सूरत अग्निकांड: इस शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल बचाई कई छात्रों की जान

सूरत अग्निकांड: इस शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल बचाई कई छात्रों की जान

सूरत। सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के एक कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को लगी आग में अब तक करीब 20 छात्रों की मौत हो चुकी है। अग्निकांड के समय एक शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई छात्रों की जान बचाई। इस शख्स की बहादुरी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, कई तो इसे हीरो तक की संज्ञा दे रहे हैं। [caption id="attachment_299974" align="alignleft" width="300"]Ketan Jorawadia सूरत अग्निकांड: इस शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल बचाई कई छात्रों की जान[/caption] जिस वक्त इस बिल्डिंग में आग लग रही थी उस वक्त केतन जोरवाडीया ने कई छात्रों की जान बचाई। केतन बताते हैं कि 'वहां बहुत धुंआ था, मुझे नहीं पता क्या करना है, मैंने एक सीढ़ी ली और सबसे पहले वहां फंसे बच्चों को निकालने में मदद की, किसी तरह मैं 8 से 10 लोगों को बचा पाया। इसके बाद भी मैंने दो और छात्रों को बचाया, घटना के करीब 40-45 मिनट बाद वहां फायर ब्रिगेड पहुंची थी।'  

केतन जोरवाडीया की इस बहादुरी की खूब सराहना हो रही है। उन्हें लोग सोशल मीडिया पर हीरो की संज्ञा दे रहे हैं। 

फिलहाल सूरत पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर संचालक और इमारत के दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ेंमामूली झगड़े के बाद चली गोली लगने से युवक की मौत (Video)

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK