दुष्यंत-दिग्विजय की रैली में पहुंचे केजरीवाल ने कहा- यही चौधरी देवीलाल के असली वारिस
जींद। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जींद में हुई दिग्विजय चौटला की रैली में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने दुष्यंत और दिग्विजय की शान में जमकर कसीदे पढ़े और भाजपा-कांग्रेस को एक बार फिर घेरा। [caption id="attachment_246703" align="aligncenter" width="448"] केजरीवाल ने दुष्यंत और दिग्विजय की शान में जमकर कसीदे पढ़े[/caption] केजरीवाल ने कहा कि चौधरी देवीलाल की ये पार्टी थी और दुष्यंत और दिग्विजय ही चौधरी देवीलाल के असली वारिस हैं। केजरीवाल ने कहा कि दुष्यंत के नई पार्टी के फैसले से वो उनके कायल हुए और उन्होंने रैली में आने के लिए तुरंत हामी भर दी। यह भी पढ़ें : जींद उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर सियासी हमले बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने देश में इतने सालों तक राज किया लेकिन देश के लिए कुछ भी नहीं किया। केजरीवाल ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए लोगों से अपील की कि जब दिल्ली में चंद लोगों से शुरू हुई आम आदमी पार्टी सरकार बना सकती है तो दिग्विजय और दुष्यंत से भी लोगों को आस है और जनता इन्हें समर्थन जरूर देगी।