Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

केजरीवाल और सीएम खट्टर में सियासी तकरार शुरू हो गई है...

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  CHOHAN -- April 01st 2018 10:14 AM -- Updated: May 15th 2018 04:56 PM
केजरीवाल और सीएम खट्टर में सियासी तकरार शुरू हो गई है...

केजरीवाल और सीएम खट्टर में सियासी तकरार शुरू हो गई है...

अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं...और इसी कड़ी में वो हिसार रैली के बाद अब रोड शो कर रहे हैं...कल बहादुरगढ़ से उनका रोड शो शुरू हुआ जिसके बाद केजरीवाल रोहतक पहुंचे...रोहतक में केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया और प्रदेश के राजनीतिक दलों पर तीखे हमले बोले...केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा का चुनाव इस बार नई क्रांति लाएगा और हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा...उन्होंने कहा कि नेताओं के हाथ से छीनकर सत्ता अब जनता के हाथों में देने का वक्त आ गया है और हरियाणा के लोग ये बखूबी समझते हैं...केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर हमले बोलते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का राज चलता आ रहा है लेकिन अब ये परंपरा बदल जाएगी और हरियाणा की जनता इस बार इन दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी....
केजरीवाल उधर रैली कर रहे हैं और इधर पंचकूला में सीएम खट्टर केजरीवाल पर पानी को लेकर हमले बोलते नजर आए...सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अलग बयान देते हैं और हरियाणा में आकर अलग ही भाषा बोलते हैं...उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली को जरूरत से ज्यादा पानी दे रहा है...दिल्ली को 700 क्यूसिक पानी की जरूरत है जबकि हरियाणा दिल्ली को 1000 क्यूसिक पानी दे रहा है...सीएम ने कहा कि हरियाणा के पास खुद पानी की कमी है इसके बावजूद दिल्ली को पानी की सप्लाई जाती है लेकिन केजरीवाल इसकी बात तक नहीं करते...उन्होंने केजरीवा को नसीहद ते डाली कि पानी के लिए वो पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारों से भी बात करे...

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK