पुलवामा हमले के बाद जैश के समर्थन में डाली पोस्ट, छात्र सस्पेंड
पंचकूला। (उमंग श्योराण) पुलवामा हमले के बाद कई युवा आतंकियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिनमें पंचकूला के बरवाला स्थित स्वामी देवी दयाल कॉलेज का एक छात्र भी शामिल है। छात्र ने सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन "जैश ए मुहम्मद" के फिदायीन हमले को सराहने वाली पोस्ट डाली थी। देश विरोधी पोस्ट को देखते हुए अब छात्र को कॉलेज प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।
[caption id="attachment_258679" align="aligncenter" width="648"] फिदायीन हमले के बाद वकार अली शाह ने सोशल मीडिया पर "Jaish the best.....more to come" लिखा था।[/caption]
जानकारी के मुताबिक छात्र वकार अली शाह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है और स्वामी देवी दयाल कॉलेज में बी टेक कर रहा है। फिदायीन हमले के बाद वकार अली शाह ने सोशल मीडिया पर "Jaish the best.....more to come" लिखा था। जब वकार अली शाह की फेसबुक आईडी को खंगाला गया तो पाया गया कि उसने इससे पहले भी कई बार देश विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी।
[caption id="attachment_258678" align="aligncenter" width="972"]
इससे पहले भी वकार अली ने कई बार देश विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी।[/caption]
वकार अली शाह 9 जनवरी को एग्जाम खत्म होने के बाद अपने घर कुपवाड़ा गया था। वापस आने के बाद वह 13 फरवरी को कुपवाड़ा चला गया था। तब से अब तक वह वापस नहीं लौटा है।
यह भी पढे़ं : मनोज यादव हरियाणा पुलिस के नए कप्तान, ये होंगी चुनौतियों