'ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों को मारने वाले को करणी सेना देगी 10 लाख'
पंचकूला। (उमंग श्योराण) करणी सेना पंचकूला के अध्यक्ष मनीष राणा मौली ने ऐलान किया है कि अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची से कुकृत्य एवं हत्या करने वाले आरोपियों का जो भी सिर कलम करेगा, उसे 10 लाख रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में ढाई साल की बच्चियों के निर्मम हत्या के आरोपियों को फांसी चढ़ाया जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ, तो पूरे देश में करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मनीष राणा ने कहा कि भविष्य में ऐसे कुकृत्य ना हो, इसके लिये सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए। इस घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है। ऐसे लोगों को सरेआम चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए, करणी सेना इस बात का समर्थन करती है।
[caption id="attachment_305855" align="aligncenter" width="700"] 'ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों को मारने वाले को करणी सेना देगी 10 लाख'[/caption]
करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनीष राणा ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को मौत के घाट उतारेगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उस व्यक्ति का कोर्ट का खर्चा भी करणी सेना उठायेगी। ऐसे दरिंदों को समाज में जिंदा रहने का कोई हक नहीं है। हत्यारों में से एक व्यक्ति अपनी बेटी से दुष्कर्म कर चुका है।
मनीष राणा ने कहा कि समय रहते सरकार द्वारा कोई कानून नहीं बनाया गया, तो समाज के लोग सड़कों पर उतर आयेंगे। कठुआ में एक मुस्लिम बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था, तो उसकी भी हम निंदा करते हैं, परंतु बॉलीवुड एवं राजनेताओं को ऐसे मामलों में दोहरी नीति नहीं अपनानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम का कहर, लगातार बढ़ रहा मृतकों का आकंड़ा
'कठुआ कांड के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर थीं, परंतु ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद कोई नहीं दिखाई दिया। कई ऐसे वकील जो अफजल गुरु जैसे आतंकवादी को बचाने के लिये आधी रात को कोर्ट में पहुंच जाते हैं, वह वकील ऐसे दरिंदों को फांसी तक पहुंचाने के लिये कभी सामने क्यों नहीं आते।'
[caption id="attachment_305856" align="aligncenter" width="700"]
'ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों को मारने वाले को करणी सेना देगी 10 लाख'[/caption]
मनीष राणा ने कहा कि न्यायापालिका सर्वोच्च है, लेकिन जनता की अदालत में ऐसे दोषियों को सजा देने के लिये न्यायालयों को कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर जिला संगठन महामंत्री नरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष अमित राणा, रवि राणा, काला राणा, घनश्याम उर्फ गोल्डी राणा, वीर ठाकुर सहित करणी सेना के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : कवरेज करने गए पत्रकार की पिटाई, आरोपी जीआरपी SHO और कांस्टेबल सस्पेंड
गौरतलब है कि करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने भी इससे पहले पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपिका पादुकोण और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटने के लिए 10 करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की थी।
—-PTC NEWS—