कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी 15 में से 12 पर कर रही लीड, जश्न शुरू
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना जारी है। अभी तक की मतगणना में बीजेपी 12 सीटों पर लीड कर रही है जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी ने बढ़त मिलते ही जीत का जश्न भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
[caption id="attachment_367645" align="aligncenter" width="700"] कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी 15 में से 12 पर कर रही लीड, जश्न शुरू[/caption]
गौर हो कि कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा के पास इस वक्त है 105 विधायकों की संख्या है। बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए 6 अन्य सीटें जीतने की जरूरत है। बीजेपी अभी 12 सीटों पर लीड कर रही है। अगर यही ट्रैंड नतीजों में बदलता है तो निश्चित तौर पर बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड का असली ‘हीरो’, जान पर खेलकर बचाई 11 लोगों की जिंदगी
---PTC NEWS---