ज्यादा देर तक नहीं चला कर'नाटक' का नाटक, वापस लौटे BJP विधायक
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी का 'नाटक' ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। पांच दिनों से गुरुग्राम में ठहरे कर्नाटक के विधायक अब वापस लौट गए हैं। 5 दिन बाद यह सभी एमएलए एक-एक कर होटल खाली करके वापस बेंगलुरु लौट गए।
कुछ एमएलए ने मीडिया से बात की और बताया कि वह हां पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए आए थे। कांग्रेस के कर्नाटक बीजेपी पर लगाए जाने वाले खरीद-फरोख्त के आरोप पर एमएलए का कहना है कि कांग्रेस को आरोप लगाने के अलावा और कुछ काम नहीं है। ऑपरेशन लोटस नाम की कोई चीज नहीं है, कांग्रेस केवल आरोप लगा रही है।