Thu, Nov 28, 2024
Whatsapp

Karnal Mahapanchayat: NH 44 पर यात्रा करने से बचें, यातायात हो सकता है बाधित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 07th 2021 09:58 AM -- Updated: September 07th 2021 11:06 AM
Karnal Mahapanchayat: NH 44 पर यात्रा करने से बचें, यातायात हो सकता है बाधित

Karnal Mahapanchayat: NH 44 पर यात्रा करने से बचें, यातायात हो सकता है बाधित

करनाल। करनाल में किसानों की महापंचायत (Karnal Mahapanchayat) के चलते मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (अंबाला-दिल्ली) पर करनाल जिले में कुछ यातायात बाधित हो सकता है। इसलिए, पुलिस ने एनएच-44 का उपयोग करने वाले नागरिकों को सलाह दी है कि 7 सितंबर (मंगलवार) को करनाल शहर की तरफ यात्रा से बचें या अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। रूट डायवर्ट - दिल्ली से चंडीगढ़ दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मुनक से असंध व मूनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौक, बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से होते हुए कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चैंक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा। यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई यह भी पढ़ें- पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज Farmers set to gherao Karnal Mini-Secretariat, hold mahapanchayat; Internet suspended रूट डायवर्ट - चंडीगढ़ से दिल्ली वहीं चंडीगढ़ की ओर से जाने वाले वाहनों को पीपली चौक (कुरूक्षेत्र) से लाडवा, इंद्री, ब्याना, नेवल, कुंजपुरा से होते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड़ से होते हुए अमृतपुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड़ 44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त हल्के वाहनों को रम्बा कट तरावड़ी से रम्बा चौक इंद्री रोड़ से होते हुए संगोहा, घीड़, बड़ागांव, नेवल, कुंजपुरा से हेते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड़ से होते हुए अमृतपनुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड़-44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकाला जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK