Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

VIDEO : बीजेपी नेता के विधायक बेटे की गुंडागर्दी', निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 26th 2019 03:11 PM -- Updated: June 26th 2019 03:32 PM
VIDEO : बीजेपी नेता के विधायक बेटे की गुंडागर्दी', निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा

VIDEO : बीजेपी नेता के विधायक बेटे की गुंडागर्दी', निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा

भोपाल। नेताओं पर सत्ता के नशे का खुमार किस कदर हावी है, इसकी बानगी मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिली। यहां पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी की बैट से पिटाई कर दी। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आकाश विजयवर्गीय अधिकारी पर बैट चलाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसलिए जर्जर और पुराने घरों को सरकार की तरफ से खाली कराया जा रहा है ताकि किस तरह की दुर्घटना ना हो। इसी के चलते यहां पर इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी। लेकिन आकाश विजयवर्गीय उनपर ही बरस पड़े। यह भी पढ़ेंटूटा था बांया हाथ, डॉक्टर साहब ने दाएं में कर दिया प्लास्टर आकाश के साथ कुछ और लोग भी थे जिन्होंने निगम अधिकारी पर जमकर लात और मुक्के चलाए। हालांकि पुलिस अधिकारी ने जैसे तैसे निगम अधिकारी को बचाया और उसे किनारे ले गए। आकाश ने इस पूरे घटनाक्रम पर सफाई दी है। उनका कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, हम इस भ्रष्टाचार और गुंडों को समाप्त करेंगे। पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दना दन यह हमारा तरीका है। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK