ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल, नड्डा ने किया स्वागत
नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं। नड्डा ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को ये विश्वास दिलाता हूं कि इनको भाजपा में मुख्यधारा में काम करने का पूरा मौका मिलेगा।
[caption id="attachment_394640" align="aligncenter" width="700"]
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल, नड्डा ने किया स्वागत[/caption]
यह भी पढ़ें: आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा
सिंधिया ने कहा, "मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया। मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं, एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया। दूसरा दिन 10 मार्च, 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां जीवन में एक नई परिकल्पना, एक नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया।"
---PTC NEWS---