डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद डॉक्टरों के प्रतिनिधि ने बताया कि वो राज्य सरकार को कुछ समय देना चाहते हैं ताकि जो वादे उन्होंने किए हैं उसे पूरा कर सकें।
[caption id="attachment_307986" align="aligncenter" width="700"] डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे[/caption]
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों की हड़ताल के बीच ममता को झटका, एक विधायक और 12 पार्षदों ने छोड़ा साथ
गौरतलब है कि कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में पिछले सोमवार को एक रोगी की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों द्वारा दो चिकित्सकों की पिटाई कर दी गई थी। इससे नाराज जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए थे। बाद में यह हड़ताल पूरे देशभर में फैल गई।
—-PTC NEWS—