Sun, May 4, 2025
Whatsapp

डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 18th 2019 09:53 AM
डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे

डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद डॉक्टरों के प्रतिनिधि ने बताया कि वो राज्य सरकार को कुछ समय देना चाहते हैं ताकि जो वादे उन्होंने किए हैं उसे पूरा कर सकें। [caption id="attachment_307986" align="aligncenter" width="700"]Strike Ended 1 डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे[/caption] यह भी पढ़ें : डॉक्टरों की हड़ताल के बीच ममता को झटका, एक विधायक और 12 पार्षदों ने छोड़ा साथ गौरतलब है कि कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में पिछले सोमवार को एक रोगी की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों द्वारा दो चिकित्सकों की पिटाई कर दी गई थी। इससे नाराज जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए थे। बाद में यह हड़ताल पूरे देशभर में फैल गई। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK