रास्ता न देने पर जज ने कोर्ट रूम में उतरवाई पुलिसकर्मी की वर्दी, ट्रांसफर
लखनऊ। जज साहब ने एक पुलिसकर्मी की कोर्ट रूम में सबके सामने वर्दी उतरवा दी। पुलिसकर्मी का कसूर महज इतना था कि उसने कोर्ट जाते समय जज की कार को रास्ता नहीं दिया था। इस बात से खफा होकर जज साबह ने पुलिसकर्मी को कोर्ट बुलाया और कोर्ट रूम में उसकी वर्दी उतरवा दी।
[caption id="attachment_323211" align="aligncenter" width="700"] रास्ता न देने पर जज ने कोर्ट रूम में उतरवाई पुलिसकर्मी की वर्दी, ट्रांसफर[/caption]
यूपी के डीजीपी सहित आला पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरतापूर्वक लिया और इस पूरे मामले को उचित स्तर पर उठाने का फैसला लिया। इसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी सहित उसके साथियों के बयान दर्ज किए गए और शिकायत की कॉपी आगरा के जिला जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता और प्रशासनिक जज को भेजी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए जज साहब का तुरंत तबादला कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, निजी और परिवार की संपत्ति ना हो कुर्क
—PTC NEWS—