Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

जेपी नड्डा ने किया बीजेपी के 'सेवा सप्ताह' अभियान का शुभारंभ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 14th 2020 11:47 AM -- Updated: September 14th 2020 11:51 AM
जेपी नड्डा ने किया बीजेपी के 'सेवा सप्ताह' अभियान का शुभारंभ

जेपी नड्डा ने किया बीजेपी के 'सेवा सप्ताह' अभियान का शुभारंभ

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इसे भाजपा देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस बार पार्टी ने 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मनाने का तय किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने इस अभियान का आज से शुभारंभ कर दिया। गौतमबुद्ध नगर में इस अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है, इसलिए भाजपा ने 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मनाने का तय किया है। उन्होंने कहा कि आज (14 सितंबर) से 20 सितंबर तक भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता 'सेवा सप्ताह' के माध्यम से सेवा का कार्य अपने हाथ में लेंगे। JP Nadda launches 'Seva Sapath' Abhiyan from Gautam Buddha Nagar (2) नड्डा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की जीवनी में अगर हम देखें तो सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है। देश की सेवा, जनता की सेवा, दलितों, शोषित और पिछड़े वर्गों की सेवा, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा, ये उनके जीवन का ध्येय रहा। उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य मोदी जी का बचपन से था। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल, रक्तदान के कार्यक्रम होंगे। एक जिले में कम से कम 70 दिव्यांग भाइयों को उपकरण देने का लक्ष्य रखा गया है। गौर हो कि पार्टी प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाती है। प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके माननीय प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। यह भी पढ़ें: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू, रखे जाएंगे 47 प्रस्ताव ----PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK