Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 06th 2020 11:52 AM -- Updated: December 06th 2020 11:55 AM
किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात

किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात

गुरुग्राम। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के बीच एसवाईएल का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग में मेरी भी एक मांग है कि हरियाणा के किसानों को SYL का पानी मिले। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत, सभी पार्टी के नेता SYL का समाधान निकाले [caption id="attachment_455390" align="aligncenter" width="696"]Haryana Minister JP Dalal किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात[/caption] जेपी दलाल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी चाहिए। पानी नहीं होगा तो फसल कैसे होगी? आंदोलन में समर्थन करने वाले लोगों से एक मांग है कि हरियाणा की एसवाईएल नहर बननी चाहिए। यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज [caption id="attachment_455391" align="aligncenter" width="696"]Haryana Minister JP Dalal किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात[/caption] उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा पानी का है। यह 40 वर्षों से अटका हुआ मुद्दा है। हम सुप्रीम कोर्ट से जीत चुके हैं। किसान अपने मांग पत्र में एक मांग ये लिखवा दो। यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455393" align="aligncenter" width="696"]Haryana Minister JP Dalal किसान आंदोलन के बीच जेपी दलाल ने उठाया SYL का मुद्दा, कही ये बात[/caption] वहीं जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के साथ पांचवे दौर की बातचीत हुई है। हमारी केंद्र सरकार कोई ना कोई रास्ता निकालकर अन्नदाता के अनुकूल फैसला करेगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK