Fri, Apr 11, 2025
Whatsapp

फतेहाबाद में बोले निशान सिंह, किसान सम्मान निधि योजना मजाक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 24th 2019 11:52 AM -- Updated: February 24th 2019 11:54 AM
फतेहाबाद में बोले निशान सिंह, किसान सम्मान निधि योजना मजाक

फतेहाबाद में बोले निशान सिंह, किसान सम्मान निधि योजना मजाक

फतेहाबाद। (सतीश अरोड़ा) जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि राजनीति में किस पार्टी का किससे गठबंधन हो जाए कहा नहीं जा सकता, लेकिन जेजेपी अपने उसूलों से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने आम आदमी के साथ प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल वो और पार्टी का नेतृत्व संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है, संगठन के तैयार होने के बाद गठबंधन के बारे में भी सोचा जाएगा। [caption id="attachment_260793" align="aligncenter" width="700"]Nishan Singh संगठन के तैयार होने के बाद गठबंधन के बारे में भी सोचा जाएगा : Nishan Singh[/caption]

वहीं भाजपा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि योजना को उन्होंने किसानों के साथ मजाक बताया।
निशान सिंह ने कहा कि आगामी 8 मार्च को नैना चौटाला फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में हरी चुनरी चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेंगी। [caption id="attachment_260791" align="aligncenter" width="700"]Nishan Singh इनेलो में कार्यकर्ता का मान सम्मान नहीं होता : Nishan Singh[/caption] इनेलो छोड़ने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो में कार्यकर्ता का मान सम्मान नहीं होता था किसी को भी सार्वजनिक रूप से धमकाया दिया जाता था और जहां मान सम्मान न हो वहां रहने का कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि जेजेपी आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और आगामी 30 मार्च तक उन्हें चुनाव निशान मिलने की उम्मीद है। हाल ही पुलवामा में हुए आंतकी हमले पर बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और अगर कोई अपने लाभ के लिए ऐसा करता है तो वो देशद्रोही के समान होगा। यह भी पढ़ें : संगठन को मजबूत करेंगे बीरेंद्र सिंह, बेटे को राजनीति में उतारने के दिए संकेत

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK