फतेहाबाद में बोले निशान सिंह, किसान सम्मान निधि योजना मजाक
फतेहाबाद। (सतीश अरोड़ा) जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि राजनीति में किस पार्टी का किससे गठबंधन हो जाए कहा नहीं जा सकता, लेकिन जेजेपी अपने उसूलों से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने आम आदमी के साथ प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल वो और पार्टी का नेतृत्व संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है, संगठन के तैयार होने के बाद गठबंधन के बारे में भी सोचा जाएगा।
[caption id="attachment_260793" align="aligncenter" width="700"] संगठन के तैयार होने के बाद गठबंधन के बारे में भी सोचा जाएगा : Nishan Singh[/caption]
वहीं भाजपा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि योजना को उन्होंने किसानों के साथ मजाक बताया।निशान सिंह ने कहा कि आगामी 8 मार्च को नैना चौटाला फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में हरी चुनरी चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेंगी। [caption id="attachment_260791" align="aligncenter" width="700"]