जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किया अंगदान
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने अंगदान करके अंगदान को महादान बताया है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अंगदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर इंसान को अंगदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि मनुष्य जीवन मानवता की सेवा के लिए मिलता है इसलिए जीवन यात्रा पूरी होने के बाद भी अगर आप किसी के काम आ सकें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि अंगदान कर आप किसी जरूरतमंद को उसका नया जीवन दे सकते हैं जो कि बहुत बड़ा पुण्य का काम होगा इसलिए युवा खुद भी अंगदान करें और अपने साथियों को भी इस महादान के लिए प्रेरित करें। यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- सरकार ने युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने को किया मजबूर यह भी पढ़ें- फिर नए विवाद में घिरी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट दरअसल, दिग्विजय चौटाला ने पांच अगस्त को रोहतक में इनसो स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवाओं के साथ अपना अंगदान करने की शपथ ली थी। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन नेशनल ऑर्गन व टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन ने दिग्विजय चौटाला के अंगदान का प्रमाण पत्र जारी किया है। दिग्विजय ने अपने शरीर के जो अंग व ऊतक दान किए है उनमें किडनी, हृदय, आंत, अग्नाश्य, फेफड़े, लिवर, हड्डियां, हृदय वाल्व, त्वचा, कॉर्निया, कार्टिलेज, रक्त वाहिकाएं आदि शामिल है।