Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

दुष्यंत चौटाला का तंज- जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं देने आ रहे सीएम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 29th 2019 09:46 AM
दुष्यंत चौटाला का तंज- जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं देने आ रहे सीएम

दुष्यंत चौटाला का तंज- जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं देने आ रहे सीएम

झज्जर। (प्रदीप धनखड़) जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने मुख्यमंत्री की इन दिनों हरियाणा में जारी जन-अर्शीवाद यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सीएम जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं बल्कि आर्शीवाद देने के लिए आ रहे हैं। अपनी जन-अर्शीवाद यात्रा का उद्देश्य सीएम को जनता के बीच जाकर बताना चाहिए। दुष्यन्त चौटाला झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पार्टी के शीर्ष नेता केसी बांगड़, बसपा के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नेतराम के साथ पहुंचे दुष्यन्त चौटाला ने भाजपा के 75 पार के नारे को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सीएम मुगालते में न रहे क्योंकि जब विधानसबा चुनाव आएगा तो भाजपा के 75 घोटाले जरूर सामने आ जाएगें। [caption id="attachment_333845" align="aligncenter" width="700"]JJP Leader Dushyant Chautala 2 दुष्यंत चौटाला का तंज- जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं देने आ रहे सीएम[/caption] इस मौके पर दुष्यन्त चौटाला ने 25 सितम्बर को महम में होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर भी कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हाजरी की दृष्टि से महम में होने वाली यह रैली रिकार्ड दर्ज कराएगी। इनेलो व जेजेपी के गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि ऐसे सवाल पूछने से पहले मीडिया को यह बताना चाहिए कि क्या देश की सारी मीडिया या फिर चेनल्स एक हो सकते हैं। बस यही इशारा मीडिया को समझ लेना चाहिए। [caption id="attachment_333846" align="aligncenter" width="700"]JJP Leader Dushyant Chautala 3 दुष्यंत चौटाला का तंज- जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं देने आ रहे सीएम[/caption] पीएम नरेन्द्र मोदी की 8 सितम्बर को रोहतक में होने वाली रैली को लेकर अपनी बात रखते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि विस चुनाव में इस रैली को लेकर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि यह तो पीएम की पहली रैली है, पीएम यदि चुनाव से पहले हरियाणा में दस रैलियां भी कर लें तो भी चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यह भी पढ़ेंकुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान मिलने की चर्चाओं पर तंवर ने दी ये प्रतिक्रिया

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK