Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

किसान आंदोलन पर अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 13th 2021 02:37 PM
किसान आंदोलन पर अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...

किसान आंदोलन पर अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समस्या का हल बातचीत से ही निकलेगा। कुछ किसानों को भी झुकना पड़ेगा और कुछ सरकार को भी तभी इसका हल निकल पाएगा। अभय चौटाला द्वारा इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने उल्टा सवाल पूछ लिया कि उनके इस्तीफे से क्या फर्क पड़ा? अजय चौटाला सिरसा में एक सार्वजनिक कर्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। [caption id="attachment_474521" align="aligncenter" width="700"]Ajay Chautala on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...[/caption] वहीं प्रधानमंत्री के एक कॉल वाली दूरी के बयान पर अजय चौटाला ने कहा कि किसी भी बात की जिद पकड़ने से समाधान नहीं होते इसलिए दोनों पक्षों को थोड़ा झुकना पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे दिए जाने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला के इस्तीफे से क्या फायदा हुआ? यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया ‘कू ऐप’ पर बढ़ा लोगों का रुझान, कई मंत्रियों ने बनाए अकाउंट यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले राहुल गांधी- किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला, किसान आपको हटा देगा [caption id="attachment_474520" align="aligncenter" width="700"]Ajay Chautala on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...[/caption] उन्होंने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में है। अगर इस्तीफा देने से हल निकलता है तो वो एक पल में इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के बनाये कानून पर केंद्र सरकार को फैसला करना है और अगर इस्तीफा देना ही है तो हरियाण के 10 के 10 सांसद इस्तीफा दें जिन्होंने इस कानून के लिए अपनी स्वीकृति दी। राज्यसभा के सांसद इस्तीफा दें, दुष्यंत चौटाला के इस्तीफा मांगने से या बीजेपी के किसी मंत्री का इस्तीफा मांगने से कुछ हल नहीं होगा। [caption id="attachment_474522" align="aligncenter" width="700"]Ajay Chautala on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले अजय चौटाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम का इस्तीफा उनकी जेब में लेकिन...[/caption] वहीं उन्होंने साथ के साथ एसवाईएल का मुद्दा सुलझाए जाने की बात भी कही। ऐलनाबाद के आगे होने वाले उपचुनावों पर नके परिवार की तरफ से उम्मीदवारी पर अजय ने कहा कि अभय भी उनके परिवार का ही मेंबर, वो खुद लड़ के देखे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK