Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 20th 2020 11:08 AM -- Updated: October 20th 2020 11:12 AM
अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

सोनीपत। जनननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी का हर कार्यकर्ता बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार को जितवाने के लिए पूरी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर दत्त नहीं बल्कि कार्यकर्ता यह समझें कि डॉ अजय सिंह चौटाला मैदान में उतरे हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ता बरोदा हलके में घर-घर जाकर यहां से गठबंधन को जितवाने के लिए प्रचार करेंगे और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने वाले लोगों की जमानत जब्त करवाने का काम करेंगे। JJP Leader Ajay Chautala अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेतावे सोमवार को गोहाना की मान धर्मशाला में आयोजित जेजेपी के सोनीपत जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए कि बरोदा उपचुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां उनकी ड्यूटी लगाएं उसे वे बखूबी निभाने का कार्य करें। [caption id="attachment_441721" align="aligncenter" width="700"]JJP Leader Ajay Chautala अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता[/caption] डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि बरोदा का यह उपचुनाव क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने का चुनाव है इसलिए बरोदावासी सोच-समझकर फैसला लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विरोधी दल निरंतर क्षेत्रवासियों में तरह-तरह का भ्रम फैला रहे है, अब बरोदा के लोगों को यह समझना होगा कि कौन उनके क्षेत्र का विकास करवा सकता है। डॉ. चौटाला ने आह्वान किया कि यहां से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर बरोदा के विकास का दरबार खोलने का कार्य करें। यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण [caption id="attachment_441722" align="aligncenter" width="1077"]JJP Leader Ajay Chautala अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता[/caption] उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के कई बार विधायक बने और साथ में उनकी सरकार भी रही इसलिए बरोदा की जनता बखूबी जानती है कि यहां कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल बुनियादी बातों से क्षेत्र के लोगों को ठगकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य किया है। educareसाथ ही इनेलो पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि एक विधायक वाली पार्टी उपचुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की बात कह रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर एक विधायक से कैसे सत्ता परिवर्तन हो सकता है ? अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को खुंटा बदलू नेता बताया। उन्होंने कहा कि नरवाल शुरू से ही दल बदलने का काम करते आ रहे है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेता इनको भ्रमित करते रहते हैं। यह भी पढ़ें- चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK