इसरो का राडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च, रात के अंधेरे और खराब मौसम में भी करेगा काम
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को दोपहर 3.25 बजे राडार इमेजिंग सैटेलाइट RISAT2BR1 को लॉन्च कर दिया। यह सैटेलाइट देश की सीमाओं पर नजर रखेगा। देश की सेनाओं के अलावा यह कृषि, जंगल और आपदा प्रबंधन विभागों को भी मदद करेगा। जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे और खराब मौसम में भी ये सैटेलाइट काम करने में सक्षम है।
[caption id="attachment_368306" align="aligncenter" width="700"] इसरो का राडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च, रात के अंधेरे और खराब मौसम में भी करेगा काम[/caption]
इससे पहले आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में इसकी लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। यहां करीब 5 हजार लोगों ने रॉकेट का लॉन्च देखा। 628 किलोग्राम वजनी RiSAT-2BR1 सैटेलाइट को पृथ्वी से 576 किलोमीटर ऊपर की कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पारित, आज राज्यसभा में होगा पेश
---PTC NEWS---