तो क्या इस मुद्दे को लेकर सतह पर आएंगे भाजपा-जेडीयू के मतभेद
नई दिल्ली। बीजेपी और जेडीयू के बीच मतभेद किसी से छिपे नहीं है। मंत्रिमंडल में उचित भागीदारी ना मिलने से उपजे इन मतभेदों को हालांकि दोनों ही पार्टियां इनकार करती है। लेकिन वास्तविकता क्या है यह सबके सामने है। अब ऐसा माना जा रहा है कि यह मतभेद खुलकर सामने आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार इसी सत्र में ट्रिपल तलाक का बिल सदन के पटल पर रखने की तैयारी में और दूसरी ओर जेडीयू इस बिल के विरोध में है।
यह भी पढ़ें : ममता बोलीं- 15-20 पार्षदों के पार्टी छोड़ने से नहीं पड़ता फर्क, टीएमसी मजबूत
[caption id="attachment_308232" align="aligncenter" width="700"] तो क्या इस मुद्दे को लेकर सतह पर आएंगे भाजपा-जेडीयू के मतभेद[/caption]
वैसे लोकसभा में इस बिल को पास करवाने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है। मगर राज्यसभा में सरकार को सहयोगी पार्टियों का साथ लेना होगा। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि बिल को लेकर जेडीयू का विरोध क्या रूप लेता है ? क्या तीन तलाक बिल पर दोनों दलों के मतभेद टकराव के रूप में सामने आएंगे ?
—-PTC NEWS—