...तो क्या पाकिस्तान में इमरान खान की नहीं चलती ?
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान महज कठपुतली है, सत्ता की असली कमान तो सेना के पास है! ये हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम बयां कर रहा है। दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि करतारपुर आने वाले भारतीयों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं है, बस उनके पास एक वैध दस्तावेज होना चाहिए।
लेकिन अब अपने प्रधानमंत्री की इस बात को मानने से पाकिस्तानी सेना ने इंकार कर दिया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने साफ-साफ कहा कि करतारपुर कॉरिडोर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगा। ऐसे में इस बात से साफ हो जाता है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की कितनी चलती है? [caption id="attachment_357332" align="aligncenter" width="700"]For Sikhs coming for pilgrimage to Kartarpur from India, I have waived off 2 requirements: i) they wont need a passport - just a valid ID; ii) they no longer have to register 10 days in advance. Also, no fee will be charged on day of inauguration & on Guruji's 550th birthday — Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 1, 2019
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाक से आने वाली रिपोर्टें परस्पर विरोधी हैं, कई बार वे कहते हैं कि पासपोर्ट की आवश्यकता है और अन्य बार ऐसा नहीं कहते। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि उनके विदेश कार्यालय और अन्य एजेंसियों के बीच मतभेद हैं। हमारे पास एक समझौता ज्ञापन है, इसे बदला नहीं गया है और इसके अनुसार पासपोर्ट की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें : ज्यादा दिन जेल से बाहर नहीं रह पाएगी हनीप्रीत? ---PTC NEWS---MEA: Reports coming in from Pak are conflicting,some times they say passport is needed&other times that it isn't. We think there are differences between their Foreign Office & other agencies.We have an MoU, it hasn't been changed,& as per it passport is needed. #KartarpurCorridor pic.twitter.com/mDGN5G3p2c
— ANI (@ANI) November 7, 2019