Tue, Apr 8, 2025
Whatsapp

करोलबाग के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदा अफसर पर हो गई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 12th 2019 06:02 PM -- Updated: February 12th 2019 06:04 PM
करोलबाग के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदा अफसर पर हो गई मौत

करोलबाग के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदा अफसर पर हो गई मौत

नई दिल्ली। करोलबाग में स्थित एक होटल में लगी आग में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की इस घटना में 45 साल के आईआरएस सुरेश कुमार की मौत की खबर है। [caption id="attachment_255266" align="alignleft" width="150"]IRS Officer सुरेश कुमार झंडेवालान में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर थे[/caption] सुरेश कुमार झंडेवालान में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर थे और हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान वो चौथी मंजिल से कूद गए जिस कारण उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद सुरेश की पत्नी सदमे में है। यह भी पढ़ें : टिकट चैकिंग के लिए फ्लाइंग पहुंची तो बस कंडक्टर ने बम की अफवाह फैला भगा दी सवारियां?

उधर दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK