नापाक हरकत की तैयारी में पाक, लद्दाख सीमा के पास लड़ाकू जैट की तैनाती की खबर
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 में किए गए बदलाव के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पहले पाकिस्तान ने भारत से व्यापार बंद कर दिया और अब सीमा पर अपने लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रहा है। खुफिया इनपुट के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना ने लद्दाख बॉर्डर के पास अपने लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।
सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा अपने JF-17 लड़ाकू विमानों को स्कार्दू हवाई अड्डे में ले जाने की सबसे अधिक संभावना है। जिस पर भारतीय एजेंसियों की कड़ी नजर है। यह भी पढ़ें : पांच सितंबर से देशभर में रिलायंस जियो गीगा फाइबर की वाणिज्यिक शुरुआतPak deploying fighter jets to Skardu near Ladakh, India watching closely Read @ANI story | https://t.co/kO0bBTLhL7 pic.twitter.com/AvukJkAJLn — ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2019